✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के आश्रित ग्राम मोतीपानी के प्राथमिक शाला भवन (School) पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इसके मरम्मत के लिए कई बार शाला प्रबंधन समिति के मुखियाओ के द्वारा शिक्षा विभाग को आवेदन निवेदन किया गया है। मगर अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो पाया है।
शाला (School) बिल्डिंग के ऊपर भाग से बारिश में पानी टपकने के साथ ही छत जर्जर हो गया है। बदहाली देखिए बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर वहां पढ़ाई करने मजबूर है। लगता है शासन प्रशासन को वनांचल के विद्यालयो में पढ़ने वाले बच्चों के साथ अनहोनी घटना होने का इंतजार हो।
अभी वर्तमान में इस स्कूल (School) में 35 बच्चे पढ़ाई कर रहे है। वनांचल क्षेत्रों में अधिकांश स्कूल भवन जर्जर की हालात में है। जहां पर बच्चे पढ़ाई करने मजबूर हो रहे हैं। ऐसे स्कूलों का चिन्हांकन करते हुए शिक्षा विभाग को तत्काल मरम्मत के दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए।