गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज अपने नियमित समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रभानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना और हाउसिंग बोर्ड के कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को पांडुका-कुटेना मार्ग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्य समय-सीमा और अनुबंध के आधार पर पूर्ण हो। यदि अनुबंध की सीमा पूर्ण हो गई है, तो ठेकेदार पर पेनाल्टी अधिरोपित करें। कलेक्टर मलिक ने जिले के अन्य सड़कों एवं आवास निर्माण के संबंध में समीक्षा की, साथ ही नवीन मेला स्थल राजिम के लिए स्वीकृत सड़क निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क और पुलिया निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की हर माह प्रगति रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय-सीमा और अनुबंध के शर्तो के आधार पर कार्य पूर्ण हो। किसी तरह अनियमितता पर ठेकेदार को नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने बैठक में तीनों एजेंसियों को रोड़ नेटवर्क रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिले में जहाँ-जहाँ सड़क और पुलिया की आवश्यकता है, उसकी संभावित लागत और उपयोगिता रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। लोक निर्माण विभाग को शहरों के भीतर भी जहां सड़क की आवश्यकता है, प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाय, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता एवं इंजीनियर उपस्थित थे।
Breaking News
अनुबंध सीमा के भीतर नही हुआ सड़क और पुलिया निर्माण , तो ठेकेदार पर लगेगी पेनाल्टी
Advertisement
ताज़ा खबरे