पीएचई मंत्री ने किया 104 जरूरतमंदों को स्वेच्छानुदान राशि का चेक वितरण

संतोष देवांगन

दुर्ग/भिलाई – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के भिलाई-3 स्थित अपने निवास में जरूरतमंद लोगों को स्वेच्छानुदान राशि का चेक भेंट किया। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने भिलाई-चरोदा नगर निगम के अंतर्गत वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित और आर्थिक तंगी से जूझ रहे फुटकर व्यापारियों को अपने स्वेच्छानुदान मद से 104 हितग्राहियों को कुल 5 लाख 20 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक वितरण किया।

इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, मजदूर और किसानों की सरकार है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोनाकाल में प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता की जा रही है। इसी कड़ी में आज मंत्री गुरु रुद्रकुमार नेे नगर निगम भिलाई-चरोदा के श्री प्रदीप कुमार श्रीवास, श्री तुलसी राम सेन, श्री देवीदास मालवीय, श्रीमती कौशल्या निर्मलकर, श्री गौरीशंकर को 5-5 हजार रूपए का चेक भेंट किया।

इस अवसर पर भिलाई-चरोदा नगर निगम सभापति श्री विजय जैन, पार्षद सर्वश्री राजेश दांडेकर, लावेश मदनकर, जीत सिंह, पार्षद श्रीमती सविता संगीत शोरी, एल्डरमैन श्री संजय साहू, श्रीमती रानी वर्मा, श्री दिलीप ध्रुव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।