डोंगरगढ़ : करेला में युवाक की लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या कर दी। तालाब के पास युवक की लाश मिली है। पुलिस जांच में जुट गई है। आज सुबह डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करेला गांव में तालाब के पास युवक की लाश मिली है।
मृत युवक इसी इलाके का रहने वाला था। मृतक का नाम योगेश यादव है। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने धारदार कुल्हाड़ी से योगेश की हत्या कर दी गई। गांव वालो ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं जानकारी मिलते ही मोहारा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
लाश का पंचनामा कर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस का अनुमान है कि यह हादसा रात के 8 से 10 बजे के बिच की है। और इस घटना के बाद डोंगरगढ सहित आसपास के क्षेत्र में डर का वातावरण बना हुआ है। पुलिस योगेश के कातिल को कब तक गिरफ्त में लेती है, यह तो वक्त ही बता पाएगी।