रानीतराई महाविद्यालय :- समस्त प्रथम सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं का स्वागत(फ्रेशर पार्टी)

रानीतराई :- स्व. दाऊ. रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं द्वारा “फ्रेशर पार्टी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परिचय तथा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि छात्र अपने जीवन में अनुशासन एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को आत्मसात करें। वरिष्ठ सहायक अध्यापक श्री चंदन गोस्वामी ने कहा कि छात्र कड़ी मेहनत कर उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने डॉ. रेश्मी महिश्वर्, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, श्रीमती आराधना देवांगन, श्रीमती एस. सिद्दीकी, कुमारी रेणुका वर्मा तथा अतिथि व्याख्याताओं में श्री टिकेश्वर पाटिल, कु. शिखा मढरिया, कुमारी अंजली देवांगन एवं कार्यालय से श्री नरेश मेश्राम एवं कुमारी सीमा वर्मा का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रथम सेमेस्टर के छात्र श्री पुरुषोत्तम एवं द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी ममता साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत कुमारी लतिका एवं साथी, एवं कुमारी तेजेश्वरी एवं कुमारी प्राची,कुमारी हंस ,कुमारी मोनिका एवं कुमारी विनीता द्वारा आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं में श्री दुर्गेश वर्मा, कुमारी चेतन सिंहा, ओमश्री, प्रवीण, दीपक ,मनीष, विकास, डिंपल ,वेदिका, देविका, तिमिषा, लक्ष्मी ,पायल ,नेहा,चुनर,गीतेश्वरी,मनीषा,रंजन, गुलशन एवं रेशम ने सक्रिय सहयोग दिया,कार्यक्रम का संचालन श्री उमाशंकर ने किया ।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।