जांजगीर चांपा: सरकार लगातार किसानों के काम पर ध्यान देने की बात कर ही है लेकिन राजस्व अमला लगता है, इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें वायरल हो रहे वीडियो में पटवारी किसान से पैसा लेते दिख रहा है। चर्चा है कि पटवारी द्वारा किसान से काम के बदले 5000 लिया जा रहा था, जिसका किसान ने वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के इतिहास में काला दिन, 12000 से अधिक मनरेगा कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा
बताया जा रहा है कि कोड़ा भाट हल्का नंबर 23 में पदस्थ पटवारी देवेंद्र साहू पहले भी किसान को मोबाइल से गाली गलौज करते हुए ऑडियो सामने आया था । पटवारी का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पामगढ़ एसडीएम ने पटवारी देवेंद्र साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।