पेट्रोल पंप से चोरी गई केबल वायर बरामद, उतई पुलिस ने 5 आरोपी को किया गिरफ्तार

उतई : पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के दिशानिर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में चोरी के बढ़ते अपराधों को संज्ञान में लेते हुये थाना प्रभारी उतई निरीक्षक मनोज प्रजापति हमराह स्टाफ के थाना उतई के अप0क0 192 / 2023 के माल मुल्जिम पतासाजी पर दिनांक 11.07.2023 को प्रातः रवाना हुए। इस दौरान स्टेशन मरोदा के पास करीबन 4-5 लड़के संदिग्ध हालत में बैठे मिले।



जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर 5 लड़कों को हिरासत में लिया। उतई थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम अमीत विश्वकर्मा, हर्ष कुमार कोसरे, चंदन कुमार मारकंडे, प्रदीप मण्डावी एवं अंकित डोंगरे साकिनान आशादीप स्कुल के पीछे नेवई भाठा थाना नेवई जिला दुर्ग (छ०ग०) का होना बताये। सभी अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर आज से 10 दिन पूर्व उतई पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने आये थे। जो वहां पर रखे केबल वायर 2 बण्डल को देखे थे कि रात्रि में चोरी का प्लान बनाकर आये और पीछे से केबल वायर को खींचकर 3-4 दिन लगातार तार को काटकर बण्डल बनाकर तार से तांबा निकाल कर आधा तांबा को बाटना व आधा को शहनवाज खान निवासी दुर्ग के पास बेचना बताये।



चोरी का माल खरीदने के जुर्म में शहनवाज खान (30वर्ष) पचरी पारा दुर्ग को चोरी का केबल वायर से निकला तांबा को जप्त किया गया। थाना उतई के अप. क. 192 / 2023 धारा 379 भादवि से संबंधित होने से सभी आरोपियों से जब्त किया गया। आरोपियों के पास केबल वायर प्राप्त होने से जब्ती कार्यवाही की गई। सभी आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त पांचों आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से मशरूका केबल वायर को जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।



गिरफ्तार आरोपी : 1. अमीत विश्वकर्मा (19 वर्ष) पिता सोमनाथ विश्वकर्मा 2. हर्ष कुमार कोसरे (20 वर्ष) पिता विजय कोसरे 3. चंदन कुमार मारकंडे (19 वर्ष) पिता स्व० प्रताप मारकंडे  4. प्रदीप मण्डावी (22वर्ष) पिता स्व० कैलाश मण्डावी 5. अंकित डोंगरे (23 वर्ष) पिता गौतम डोंगरे साकिनान आशादीप स्कुल के पीछे नेवई भाठा थाना नेवई जिला दुर्ग (छ०ग०) खरीदार : 1. शहनवाज खान (30 वर्ष) पिता रशीद खान साकिन पचरी पारा दुर्ग (छ.ग.) । उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज प्रजापति, उप निरीक्षक भूपेन्द्र ओगरे, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र.आर. हेमन्त चन्देल, आरक्षक दुष्यंत लहरे, विजय कुर्रे, राकेश साहू कमल साहू का राराहनीय योगदान रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।