शास. पूर्व मा. विद्यालय सिपकोना के शाला प्रबंधन समिति द्वारा चलाया गया अनोखा अभियान

(संतोष देवांगन) दुर्ग : पाटन ब्लॉक के ग्राम सिपकोना में पालक जागरूकता के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष यादव उपाध्यक्ष सविता धृतलहरे सदस्य विष्णु निषाद (श्री राम ट्रेडर्स पाटन), रोमलाल निषाद, घनश्याम निषाद, धनीराम निषाद, संगीता बंजारे, ज्योति कोसरे दानेश्वर निषाद गोविंद चक्रधारी भूषण निषाद एवं प्रधान पाठिका जमुना मंडावी के नेतृत्व में सजग जागरूक पालक अभियान चलाया गया।

जिसके अन्तर्गत रविवार को सुबह-सुबह गांव का भ्रमण कर पालक सम्पर्क किया। अभियान का मुख्य उद्देश्य शाला में नियमित उपस्थिति और गुणवत्ता स्तर को बेहतर बनाना है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।