गरियाबंद । केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत जिले के लाईवलीहुड कॉलेज, गरियाबंद में टेलर (दर्जी) कोर्स में 29 हितग्राहियों को 06 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कराया गया। प्रशिक्षण में सम्मिलित लाभार्थियों का प्रमाणीकरण के उपरांत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् प्रत्येक हितग्राहियों को प्रति दिवस के मान से पांच सौ रूपये का छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। साथ ही टूलकिट हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में 15 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा। लाभार्थी, योजना के पहले चरण में अपने व्यवसाय हेतु 5 प्रतिशत रियायती ब्याज दर से एक लाख रूपये का ऋण तथा अगले चरण में दो लाख रूपये का ऋण का लाभ ले सकते है।
वर्तमान में लाईवलीहुड कॉलेज, गरियाबंद में ट्रेड टेलर (दर्जी) अंतर्गत द्वितीय बैच के पंजीकृत 26 विश्वकर्माओं का आधारभूत प्रशिक्षण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ जिले के समस्त पात्र हितग्राही को प्रदाय किये जाने हेतु लाईवलीहुड कॉलेज में पंजीकृत कोर्स टेलर, ट्रेडिश्नल बासकेट मेकर, असिसटेंट नाई सैलून सर्विस संचालित है।
लाईवलीहुड कॉलेज सहायक परियोजना अधिकारी सृष्टि मिश्रा ने बताया कि जिले के हितग्राहियों द्वारा उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण के साथ-साथ हितग्राहियों को मिलने वाली छात्रावृत्ति, टूलकिट, ऋण सुविधा एवं मार्केटिंग सुविधा को लाभ इस योजनान्तर्गत मिल रही है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा की विस्तृत लाभ एवं जानकारी हेतु हितग्राही अपने नजदीकी लोकसेवा केन्द्र एवं लाईवलीहुड कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं।