रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद आदिवासी वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि, कुछ महीने पहले ही नंदकुमार साय भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।
आदिवासी वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस पार्टी में शामिल होते ही उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) का अध्यक्ष बनाया गया था। दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भाजपा से 30 अप्रैल को इस्तीफा दिया था।
इसके एक दिन बाद सोमवार यानी 1 मई 2023 को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। इस दौरान तत्कालीन छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, प्रेम साय सिंह टेकाम समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद थे।