Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ट्रक चालक को गोली मारकर लूटपाट करने वाले लूटेरे गिरफ्तार

कवर्धा। सप्ताह भर पहले चिल्फ़ी घाटी में ट्रक चालक को गोली मारकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों के पास से नगदी साढ़े 4 हजार रुपए के अलावा देसी कट्टा और कार को बरामद किया गया है. आरोपियों के विरुद्ध धारा-397, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर सलाखों के भीतर भेजा गया है।

बता दे की कबीरधाम जिले के थाना चिल्फी में प्रार्थी ट्रक चालक अरविंद कुमार ने चिल्फी घाटी में नागमोरी मोड के पास दो अज्ञात लुटेरों द्वारा देशी कट्टा से डरा-धमकाकर वार करते हुए पास में रखे 4500 रुपए लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में चिल्फी थाना प्रभारी ने आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम बनाकर जिले के साथ राज्य से बाहर विभिन्न स्थानों पर रवाना किया था।

इसी दौरान मुखबिर से ग्राम सोनबरसा के नारायण पाठक को घटना दिनांक को संदिग्ध हालत में घटना स्थल के पास दिखाई दिए जाने की सूचना दी. इस पर पुलिस टीम ने तत्काल संदेही को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने कड़ाई से पूछताछ करने पर सोनबरसा निवासी अपने साथी तिरीथ चतुर्वेदी और बृजमोहन चतुर्वेदी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया. आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, कारतूस, आर्टिका कार क्रमांक सीजी 09 जेएल 3266 और 2000 रुपए नगद बरामद किया गया. प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ते हुए आरोपियों को शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

Exit mobile version