जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया सरकार ने

जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया सरकार ने

– पीएचई मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार ने खपरी एवं पहरा में आयोजित लोकार्पण शिलान्यास समारोह के दौरान आम जनता को किया संबोधित

– ग्राम पंचायतों में की लोकहित में अनेक घोषणाएं

दुर्ग 18 जून 2022 / पीएचई मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार आज ग्राम खपरी एवं पहरा के दौरे पर रहे। वहां उन्होंने अनेक लोकार्पण शिलान्यास किए। इसके साथ ही जनहित में अनेक घोषणाएं भी की। इस मौके पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि साढ़े 3 साल में सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा किया है।

किसानों से किए गए वादे पूरे किए गए हैं। उन्हें फसल का पूरा दाम मिल रहा है। आम जनता से सरकार ने बिजली बिल हाफ का वादा किया था। यह वादा पूरा किया। इसके साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए संग्रहण राशि बढ़ाने का वायदा किया था जिस पर काम हुआ।

स्वामी आत्मानंद स्कूलों के माध्यम से इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थापित किए गए। सरकार ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई हैं। मैं लगातार आप सभी के बीच आता रहता हूं और आप लोगों से जो फीडबैक मिलते हैं आप लोग जनहित की जो बातें सामने रखते हैं उन पर कार्यान्वयन के निर्णय लिए जाते हैं। भविष्य में भी जनहित से जुड़े कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि अपने क्षेत्र में आम जनता से जो भी बुनियादी सुविधाएं संबंधित मांगे रखी जाती है। उन्हें पूरा करने की दिशा में कार्य किया जाता है लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना तथा आजीविका मुल्क गतिविधियों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार आम जनता के बीच जा रही है।

भेंट मुलाकातों के माध्यम से लोगों की समस्या जान रही है। जमीनी स्तर पर हुए कार्य का परीक्षण कर रही है।अब तक हुए अभियान से पता लगता है कि लोगों को विकास कार्यों का लाभ मिला है तथा इससे उनके आर्थिक स्तर में तेजी से सुधार हुआ है। प्रशासनिक स्तर पर अच्छा काम हो रहा है, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। इस मौके पर ग्राम खपरी के आश्रित ग्राम घटियाखुर्द में बाबा जी के मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा भी मंत्री ने की।

इसके साथ ही उन्होंने यहां प्रतिक्षालय तथा मंगल भवन बनाने की घोषणा भी की। नल जल योजना के क्रियान्वयन के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सीसी रोड की घोषणाएं भी मंत्री ने की। ग्राम पाहरा में श्री राम मंदिर के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा, गौठान समतलीकरण के कार्य की घोषणा भी मंत्री ने की।

 

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।