Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

खड़गवां में स्कूल शिक्षा का बुरा हाल है. स्कूल में तैनात शिक्षकों पर विद्यालय नहीं आने का आरोप है.

MCB स्कूल शिक्षा विभाग

एमसीबी : एमसीबी खड़गंवा के करवां प्राथमिक शाला में शिक्षा की स्थिति बेहद खराब है. यहां स्कूल भगवान भरोसे चल रहा है. ग्राम पंचायत करवां प्राथमिक शाला में तीन शिक्षक तैनात हैं. इन तीनों शिक्षकों पर स्कूल से गैर हाजिर रहने का आरोप लगा है. शुक्रवार को स्कूल किसने खोला इसकी किसे भी जानकारी नहीं है. बच्चे स्कूल पहुंचे हैं. स्कूल में सिर्फ एक मेड है जो मिड डे मील योजना में खाना पकाने का काम करती है. वो बच्चों को खाना परोसने का कार्य करती है. स्कूल में सिर्फ वही मौजूद रही जबकि शिक्षक स्कूल से नदारद रहे।⬇️शेष⬇️

‘मिड डे मील’ बनाने वाली ने क्या कहा?: इस स्कूल में मिड डे मील बनाने वाली महिला से जब बात की गई तो उसने बताया कि उसके आने से पहले स्कूल खुला हुआ था. किसने स्कूल खोला है इस बात की जानकारी उसके पास नहीं है. तीन शिक्षक यहां पढ़ाते हैं लेकिन तीनों नदारद हैं।⬇️शेष⬇️

एमसीबी शिक्षा विभाग पर लापरवाही के आरोप : शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, कही जांच की बात: इस घटना के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. शिक्षा विभाग के जांच अधिकारी विजय कुमार पांडे ने कहा कि हमें तीनों शिक्षकों के गैर हाजिर होने की शिकायत मिली है हम इसमें जांच करा रहे हैं. जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।⬇️शेष⬇️

विजय कुमार पांडे, जांच अधिकारी : हमें शिकायत मिली है इस मामले में जांच की जा रही है. दोषी टीचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी⬇️शेष⬇️

शिक्षा विभाग को मुस्तैद रहने की जरूरत: इस घटना के बाद से अब स्कूल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. अगर शिक्षकों की गैरहाजिरी में स्कूल में कोई घटना घटनी है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. स्कूल के सामने एक तालाब है. टीचरों की अनुपस्थिति में अगर बच्चे इस तालाब के पास चले जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. ?

Exit mobile version