समाज अपने आप को कर रहा ठगा महसूस :- इस योजना के तहत अपनी दो सप्ताह पूर्व से तयारी कर सोमवार को रायपुर पंडरी हाट परिसर पर समाज के पदाधिकारियों सहित सदस्य एकत्रित हुए थे लेकिन वहां न तो बोर्ड के संचालक सदस्य और अध्यक्ष मौजूद थे और न ही वहां के मैनेजिंग डायरेक्टर फिर क्या समाज अपने आप को ठगा महसूस कर वहां से चेतावनी देते हुए वपास लौट गई जिसके बाद अब बड़ी योजना के तहत धरना प्रदर्शन और आंदोलन की रणनीति बनाई जाने की बात संगठन के द्वारा सामने आ रही है ।
माटीकला बोर्ड का उदासीन रवैय्या , फोन भी नहीं उठाते – मुख्या
कार्यक्रम का नेतृत्व होरी लाल चक्रधारी, प्रदेश मार्गदर्शक – सर्व कुम्हार समाज छ ग। एवं पूर्व माटीकला बोर्ड सदस्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अगुवाई कर रहे होरीलाल प्रजापति ने शिवम बेहरा से चर्चा के दौरान बताया कि सभी बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी , सदस्य बसन्त चक्रधारी , कुलवंत प्रजापति , खिलावन चक्रधारी को इसकी सूचना फोन के माध्यम से दी गई थी और इनके द्वारा समय भी दिया गया था जिसमें समाज के 80 लोग माटीकला के दफ्तर पहुंचे लेकिन वहां कोई संचालक सदस्य और बोर्ड के अध्यक्ष मौजूद नहीं थे ।
बोर्ड अध्यक्ष पर पूर्व चेयरमैन ने लगाया भेदभाव का आरोप :- माटीकला बोर्ड में संचालक सदस्य रह चुके होरीलाल प्रजापति ने तत्कालीन चेयरमैन बालम चक्रधारी पर सामाजिक भेदभाव का आरोप लगाया है और कहा कि बालम जी समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं ये केवल अपने फिरके झेरियानाम के समर्थन पर कार्य कर रहे हैं जो आगे जाकर घातक हो सकता है एक संवैधानिक पद पर रहकर बालम जी द्वारा किये जा रहे एक कृत्य से पूरे समाज को तोड़ने का कार्य होगा इसके लिये पूरी संगठन की टीम माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर मुलाकात करेंगे।
माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष कर रहे हैं मनमानी और भेदभाव सुदूर जिले हो रहे प्रभावित
सर्व कुम्हार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम बेहरा ने माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी को चेतावनी देते हुए कहा कि बालम जी समाज मे फुट डालने की कोशिश न करें उनके द्वारा कई जगह से शिकायत आ रहा है कि कुम्हार समाज मे अपने फिरके के सामाजिक लोगों को ही लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में सर्व कुम्हार समाज मुख्यमंत्री जी से मिलकर इनके द्वारा किये जा रहे अनैतिक कार्यों का शिकायत कर पद से हटाने की मांग करेंगे । शिवम बेहरा ने आगे बताया कि वहीं दूरस्थ जिले में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामोद्योग विभाग के तहत माटीकला बोर्ड द्वारा कई जिलों को इससे मिलने वाली लाभ से समाज के लोग वंचित हो रहे हैं जशपुर जिले में तो कई साल होने को हैं लेकिन अब तक समाज के लोगों को एक चाक तक वितरण नहीं किया गया है। शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचना चाहिए यही हमारी प्रमुख मांग है ।
कार्यक्रम में श्रीमान वरुण चक्रधारी प्रदेश उपाध्यक्ष – गरियाबंद, कु. मीना चक्रधारी प्रदेश उपाध्यक्ष – महिला प्रकोष्ठ, ओमप्रकाश कुम्भकार प्रदेश संयोजक – दुर्ग, शिव कुमार पाडे प्रदेश सचिव – महासमुंद, गगन कुम्भकार, नुरेन्द्र कुम्हार पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष – रायपुर राजेन्द्र पाडे रायपुर संभाग अध्यक्ष – गरियाबंद , कुमार चक्रधारी जिला अध्यक्ष – महासमुंद, राहुल प्रजापतिब्लॉक अध्यक्ष – आरंग, रायपुर, सर्व कुम्हार समाज के समस्त पदाधिकारी एवं समाज के बहुत से जिलों के कुम्हार समाज के सदस्य मौजूद थे ।