रानीतराई :- ग्राम निपानी के पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व.गजेन्द्र सिंह ठाकुर जी के बड़े भाई कृष्ण कुमार ठाकुर जी (सेवा निवृत्त S. D. O. फॉरेस्ट विभाग) का आकस्मिक निधन दुर्ग में 5 फरवरी को हो गया है जिसका अंतिम संस्कार आज 7 फरवरी को गृहग्राम निपानी में शाम 4 बजे किया जायेगा।
आपको बता दें कि विगत शनिवार को श्री कृष्ण कुमार ठाकुर जी के चाचा जी, श्री भगवान सिंह ठाकुर जी का आकस्मिक निधन हुआ था जिसके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में उसने स्वयं अतिथियों को संबोधित कर अपने चाचा जी को श्रद्धांजलि दिया था दाऊ जी बहुत ही सरल स्वभाव, मीठी वाणी के धनी, बहुत ही मिलनसार थे,ग्राम निपानी के दाऊ परिवार में लगातार दो-दो घटनाओँ के कारण गाँव में शोक का माहौल बना हुआ है।
Breaking News
निपानी : पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व.गजेन्द्र सिंह ठाकुर जी के बड़े भाई कृष्ण कुमार ठाकुर जी (R-MENT S. D. O.) का आकस्मिक निधन ।

Advertisement
