*प्रदेश देवांगन समाज के सह सचिव बने सुदामा देवांगन* *व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर दिया विशेष जोर*
मुंगेली : 26 मार्च 2025 प्रदेश देवांगन समाज की बैठक राजधानी रायपुर स्थित कमल विहार में 25 मार्च को आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश देवांगन समाज अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन, मुंगेली देवांगन समाज अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता, अमरनाथ देवांगन, विष्णु देवांगन, सुदामा देवांगन सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश देवांगन समाज की 01 वर्ष की कार्य योजना तैयार किया गया। इसके साथ ही समाज के लोगों को व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने को लेकर विशेष जोर दिया गया। शेष नीचे
*यह भी पढ़े : फ़र्जी इनकम टैक्स गैंग का हुआ पर्दाफ़ास, कोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, 38 लाख बरामद*


वही बैठक में मुंगेली जिला से पहुँचे विष्णु हॉटल के संचालक सुदामा देवांगन को प्रदेश देवांगन समाज की सह सचिव नियुक्त किया गया। नियुक्ति होने पर सुदामा देवांगन ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश देवांगन सहित समाज के वरिष्ठ सदस्यगणो को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सह सचिव के रूप में इस महत्वपूर्ण दायित्व के योग्य समझा। यह न केवल मेरे लिए एक सम्मान की बात है, बल्कि समाज की सेवा का एक सुनहरा अवसर भी है। सुदामा देवांगन ने कहा कि समाज के उद्देश्यों और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करने की बात कही। संगठन की मजबूती, पारदर्शिता और सदस्यों के बीच समन्वय को बनाए रखना मेरी प्राथमिकता होगी।शेष नीचे
**बड़ी खबर , यह भी पढ़े : 1 अप्रैल से सांसदों की बल्ले बल्ले ; मिलेंगे 1.24 लाख रुपये महीना वेतन*
*सांसदों को अपने ऑफिस को अप टू डेट रखने 70,000 रुपये का भत्ता, कार्यालय के लिए 60,000 रूपये मिलता है*
उन्होंने कहा कि देवांगन समाज के सभी सदस्यगण के सहयोग से अपने समाज को और अधिक प्रगतिशील एवं सशक्त बनाने में विशेष जोर दिया जाएगा। ताकि हम सब मिलकर समाज के विकास में योगदान दे सकें। इस दौरान सुदामा देवांगन के ईस्ट मित्र सहित समाज के लोगों ने फोन कॉल सहित विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया। बैठक में महासचिव परस देवांगन,कोषाध्यक्ष वेदलाल देवांगन, संरक्षक महेश देवांगन ,धनेश देवांगन ,उपाध्यक्ष हरीश देवांगन, मनोज देवांगन,चंपालाल देवांगन, आनंद देवांगन,रेणु देवांगन ,शरद देवांगन,मोहिनी देवांगन,राकेश देवांगन, प्रदेश पदाधिकारीगण चिरंजीव देवांगन, रोशन देवांगन,परस देवांगन, नारद देवांगन,बिहारी देवांगन,योगेश देवांगन, रामकुमार देवांगन,यतिन देवांगन,ऋषि देवांगन,डहरू देवांगन,काशी देवांगन, संतोष देवांगन, भेषु देवांगन , घनश्याम देवांगन, खुटगांव,जीवन देवांगन , कुशल देवांगन, घनश्याम देवांगन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।