आदिवासी आश्रम तौरेन्गा के छात्र को सांप ने काटा , हॉस्पिटल एडमिट

गरियाबंद। जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आदिवासी बालक आश्रम तौरेन्गा में शनिवार सुबह एक छात्र को सांप ने काट लिया। तीसरी कक्षा के छात्र ओमप्रकाश सोरी को आनन फानन मैनपुर अस्पताल लाया गया , जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्र की तबियत सामान्य स्थिर है। जिससे माना जा रहा है कि सांप जहरीला नही होगा। किन्तु घटना से बच्चे के माता पिता बेहद चिंतित हो गये थे।

आश्रम अधीक्षक महेश नेताम के अनुसार घटना के वक्त वे अपने घर में थे। जानकारी मिलते ही छात्र को लेकर मैनपुर अस्पताल पहुंचे। अधीक्षक नेताम के अनुसार आश्रम की बाउंड्री वाल टूट फुट गई है, जिससे छात्र बाहर जंगल की ओर निकल जाते हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इस आश्रम के छात्रों को कई बार पास की नदी में नहाते देखा गया है। हॉस्टल में कर्मियों की संख्या पर्याप्त है, किन्तु छात्रों पर बराबर ध्यान नही दिया जाता। घटना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात सामने आई है। मंडल संयोजक प्रदीप पटेल के अनुसार घटना की जांच की जायेगी, आश्रम अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा। फिलहाल छात्र ओम प्रकाश सोरी पिता थलेन्द्र निवासी ग्राम जुगाड़ जिला अस्पताल में एडमिट है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।