राज्यस्तरीय वालीबाल खेल का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

गरियाबंद : कान्हा क्लब के मैदान में राज्यस्तरीय आयोजित खेल का उद्घाटन पुलिस्क अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले एवं सभापति और पार्षद के मुख्यआतिथ्य में आयज़ोंन की शुरुआत की गई , पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने सर्विस कर खेल का शुभारंभ किया।

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिले के वॉलीबॉल खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय अकबर ख़ान के स्मृति में गरियाबंद के कान्हा क्लब के मैदान में आयोजित होगा। गरियाबंद कान्हा क्लब जिला वॉलीबॉल संघ से जुड़े पदाधिकारियों एवं अन्य खेल प्रेमियों ने इसकी तैयारी में दिन रात एक कर दिया है, ताकि यह प्रतियोगिता ऐतिहासिक साबित हो सके।

राज्यस्तरीय वालीबाल खेल का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

इस प्रतियोगिता की खास पहलू यह है कि इस प्रतियोगीता में राज्य के अलग अलग शहरों से राष्ट्रीय खिलाड़ियो के साथ सभी टीम की खिलाड़ियो ने इस ट्रूनामेंट में हिस्सा लिया हैं,नंगे पाव आए खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक ने तुरंत जूते देने की बात कही पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा ,हार और जीत खेल के दो पहलू है खेल में हिस्सा लेने से आप या तो जीतते है या सीखते है।

आयोजन में हिस्सा लेना मायने रखता है , आने वाले समय में पुलिस और कान्हा क्लब की टीम मिल कर इससे बड़ा आयोजन गरियाबंद ज़िला में करेगी, ख़बर लिखे जाने तक मैच सेमीफ़ाइनल बारुका v/s जामपाली उड़ीसा के बीच खेला जा रहा है वही दूसरा सेमीफ़ाइनल भाटागाव v/s डब्लू आर एस रायपुर के बीच खेला जाएगा। वही सेमीफ़ाइनल जीतने वाली दोनों टीम के बीच फ़ाइनल मैच खेला जायेगा।

आज के आयोजन के मुख्यअतिथि रहे पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले अध्यक्षता हरीश भाई ठक्कर विशेष अतिथि जीडी उपासने सभापति आसिफ़ मेमन मुकेश दासवानी पार्षद पदमा बाई यादव अय्यूब मेमन अलबट चौबे सर ज्ञानेश तिवारी इस मैच को सफल बनाने में इनका विशेष सहयोग रहा। कोच तेजपाल कुकरेज़ा कोच विजय कश्यप एवं विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या टिंकु ठाकुर ललित साहू छगन यादव प्रीत सोनी रमन साहू जीतूँ सेन इमरान मेमन

अख़्तर खान दीप सिन्हा जयमूनी बगरती कादर खान सोहेल मेमन हेमशिखर धुर्व मोनु सिन्हा आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव नरेंद्र साहू नरेंद्र यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले रासो यादव युगल सिन्हा अंकुर कुमार ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।