राज्य स्तरीय जूजित्सु टेक्निकल सेमिनार व टीम चयन प्रतियोगिता का डोंगरगढ़ में सफल समापन

राज्य स्तरीय जूजित्सु टेक्निकल सेमिनार व टीम चयन प्रतियोगिता का डोंगरगढ़ में सफल समाप

डोंगरगढ़, 10 अगस्त। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में कन्या शाला स्पोर्ट्स हॉल में 9-10 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय जूजित्सु टेक्निकल सेमिनार एवं टीम चयन प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी आगामी सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पहला दिन: विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण, प्रतियोगिता के नियम और रणनीतियों की जानकारी दी।
दूसरा दिन: टीम चयन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रतिभागियों में बस्तर, कांकेर, कोण्डागांव, चिरमिरी, बालोद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बिलासपुर, कबीरधाम, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों के खिलाड़ी शामिल रहे।

विशिष्ट अतिथि: नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित जैन, शहर मंडल अध्यक्ष जसमीत सिंह बनोआना, जिला खेल संघ अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी, प्राचार्य प्रकाश यादव, ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार नंदेश्वर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों का सम्मान: पूर्व विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

रमन डोंगरे ने कहा, “खेल जीत-हार से परे जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का निर्माण करते हैं।”

अमित जैन ने कहा, “छोटे नगरों से भी बड़े खिलाड़ी निकल सकते हैं, जरुरत है सही प्रशिक्षण व अवसर की।”

प्रकाश यादव ने कहा, “जुजित्सु जैसे मार्शल आर्ट से आत्मरक्षा के साथ मानसिक और शारीरिक संतुलन विकसित होता है।”

पूरे आयोजन में खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और सौहार्द्र का परिचय दिया। अंत में अतिथियों, प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।