व्यापारी के घर से चांदी के जेवर और सिक्के पार, 3 बदमाशों पर शक

अंबिकापुर : भफौली क्षेत्र में व्यापारी के सूने घर में चोरी हो गई। भफौली निवासी अविनाश कुमार जायसवाल की घर के पास दुकान है। वे परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी दौरान रात में ताला तोड़ चोर घुसे और आलमारी तोड़ उसमें रखे दस हजार कैश, चांदी के जेवर और सिक्के चोरी कर भाग गए। लाइट नहीं होने से घर में रोशनी करने कचरा भी जलाया। दूसरे दिन चोरी के बारे में पता चला।

उन्होंने गांव के 3 बदमाशों पर संदेह जताया है। तीनों जेल से कुछ दिन पहले ही छूटकर बाहर आए हैं। गांधीनगर क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में खरीदारी के बहाने डेढ़ लाख कीमती सोने के जेवर चोरी करने वाली महिला गिरोह का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें महिलाओं के बारे में पता कर रही हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।