एमसीबी : ग्राम पंचायत नौग की उपसरपंच और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता कलावती त्रिपाठी ने आज पंडो बाहुल्य वन ग्राम आनंदपुर में पहुँच कर जरूरत मंद महिलाओं को गरम कपड़ो का वितरण किया साथ ही ग्रामीणों का हाल जाना । आपको बता दे कि 15 वर्षो से लगातार उपसरपंच की कमान संभाले श्रीमती त्रिपाठी हमेशा जरूरतमन्दो की सहायता के लिए तत्पर सेवा दे रही है सोनहत क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जानी जाती है ।
कलावती त्रिपाठी ने जरूरत मंद महिलाओं को वितरण किया गरम कपड़ा
Advertisement
ताज़ा खबरे