SDM के गाड़ी के सामने धरने पर बैठे स्कूली बच्चे, जाने पूरा मामला

मानपुर/मोहला : मानपुर ब्लॉक के स्कूलों से अन्य ब्लॉकों में स्थानांतरित शिक्षकों को वापस मानपुर में पदस्थ करने की मांग को लेकर स्कूल के बच्चे हड़ताल पर बैठ हुए हैं। बस स्टैंड में चक्काजाम कर 3 घंटे से हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे सड़क पर हड़ताल में बैठे गए हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही मानपुर के एसडीएम आदित्य योगी औंधी पहुंचे और साथ ही हड़ताली किये स्कूली बच्चों से मुलाकात भी की।

मानपुर के एसडीएम ने हड़ताल खत्म कराने की कोशिश की पर बच्चे नहीं माने, वहीं बच्चों की हड़ताल जारी है। और स्कूल परिसर में एसडीएम व पालकों की बैठक हो रही है। पालक औंधी हायर सेकेंडरी स्कूल में रिक्त पदों पर तत्काल शिक्षक नियुक्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं। मानपुर के एसडीएम आदित्य योगी के वाहन के सामने स्कूल के बच्चे धरने पर बैठ गए हैं और कलेक्टर को तत्काल बुलाने की मांग कर रहे। मानपुर के एसडीएम लंबे समय से हड़ताल खत्म कराने जुटे हुए है। औंधी में स्कूली बच्चों, ग्रामीणों व प्रशासनिक अमले के बीच भारी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।