सरायपाली : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोखेपुर में 1 जून की रात 70 वर्षीय बुजुर्ग ने खेत में जाकर अज्ञात कारण से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।
जानकारी के मुताबिक़ मृतक धरम दास साहु पिता सकुन साहु ग्राम खोखेपुर का निवासी था। इस मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है।