जिंदगी से परेशान ललित निषाद एवं छोटे बच्चों का सहारा बनी संत रामपाल महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम।
B. R. SAHU CO-EDITOR
Cg24News-R :- संत रामपाल जी महाराज की मार्गदर्शन में गरीब परिवारों को अन्नपूर्णा मुहिम के तहत आर्थिक सहायता की जा रही है, जिसमें खाद्य सामग्री और बच्चों के लिए कपड़े किताबें वह अन्य आवश्यक सामग्री दी जा रही है, यह अभियान जरूरतमंद की सहायता के लिए चलाए जा रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति में जब तक सुधार नहीं हो जाता तब तक यह सहायता जारी रहेगी। बता दें कि ग्राम अंजोरा (ढाबा) दुर्ग की निवासी ललिता निषाद एवं उनके दो छोटे बच्चों का जीवन बहुत ही तकलीफों से गुजर रहा था पति पत्नी के झगड़े में पति ने ललिता निषाद को बुरी तरह से घायल कर दिया जिस कारण से पति को जेल हो गई। जिसके उसके बच्चों का पालन पोषण करना बहुत ही कठिन हो गया तब गांव के सरपंच श्रीमती प्रेमिन बाई साहू के द्वारा संत रामपाल महाराज के अन्नपूर्णा मुहिम की जानकारी हुई और संत जी के शिष्य से संपर्क कर इस परिवार के लिए मदद मांगी गई। संत रामपाल महाराज से प्रार्थना करने के पश्चात आदेश आने पर दिनांक 16/10/2025 गुरुवार को इस परिवार को अन्नपूर्णा मुहिम के तहत एक माह का राशन सामान के साथ साथ, दोनों बच्चे एवं ललिता जी के लिए दो- दो जोड़ी कपड़े, कॉपी – पेन, चप्पल एवं अन्य जरूरी समान देकर मदद की गई एवं यह मदद तब तक जारी रहेगी जब तक ललिता निषाद पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं काम करने लायक नहीं हो जाती है।
यह जानकारी संत रामपाल महाराज जी के शिष्य खेमेंद्र साहू, राम नरेश महतो, सेवक देवांगन, देव सिंह, यशवंत साहू एवं अन्य शिष्यों ने दी।