राजनांदगांव : महाविद्यालय परिसर सहित आस पास के क्षेत्रों में किया गया स्वच्छता कार्य

राजनांदगांव : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 घंटे स्वच्छ भारत के लिए श्रमदान राजनांदगांव जिले की प्रथम नागरिक महापौर हेमा देशमुख तथा शासकीय दिग्विज महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्या डॉ. के. एल. टांडेकर के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संजय सप्तर्षि तथा करूणा रावटे एवं एन सी सी अधिकारी एच. बी. ठाकुर के नेतृत्व में रासेयो स्वयंसेवियों व एनसीसी कैडेटों के द्वारा महाविद्यालय परिसर, महाविद्यालय के पार्किंग स्थल तथा आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य किया गया।





जिसमें एनएसएस के लगभग 80 स्वयंसेवी, एनसीसी के लगभग 30 कैडेड के साथ साथ नगर निगम के सफाई कर्मचारी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित हुए। साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये।



“स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है”। और स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है।



Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।