सम्बलपूर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने श्रीमद् भागवत भगवान की किए दर्शन

बेमेतरा : बेमेतरा के बुंन्देला गांव में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन हुआ है। जिसका आज 27/11/2022 रविवार को सहस्त्रधारा का कार्यक्रम में उपस्थित रामबिहारी राजपूत अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी सम्बलपूर महोदय जी ने श्रीमद् भागवत भगवान की चरण कमल में नारियल पुष्प फुल अरपन किए और भागवत भगवान की दर्शन करते हुए आचार्य पं. धर्मेन्द दुबे महाराज व्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किए।

और साथ ही लोक कलाकार व लोक गायक लक्की राजपूत उपस्थित थे ग्रामवासी भारी संख्या में भागवत कथा सुनने आते हैं आयोजन 19 से 27 नवम्बर तक था आज अंतिम दिवस है स्व. विनय राजपूत के वार्षिक श्राद्ध में श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में रोज कथा सुनने के लिए आते हैं और उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।