पाटन विधानसभा। छग के दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के अमलेश्वर से खुड़मुड़ा रोड (पाटन) में खल्लारी मंदिर के पास अचानक तीन लोग सरकारी शराब भट्टी व्यवसाय की तैयारी कर रहे थे। लगें तक सचिव भाग गए। ग्रामीन फिर कह रहे हैं कि भले ही जान चली जाए। लेकिन इस नगर पॉलिका काउंसिल अमलेश्वर के क्षेत्र में शराब भट्टी नहीं शेयर करेंगी। बता दे कि शराब भट्टी के शटर खोलने की पूरी तैयारी के साथ मुंह में गामा बंदकर शराबी अनार्य आये थे
अभी नगरवासियों द्वारा रेस्तरां में रोक कॉन्स्टेंट निगरानी में हैं किसी भी स्थिति में शराब भट्टी स्थिर नहीं देने के लिए केलिए लोग रेस्तरां में जा रहे हैं। नगरवासियों द्वारा रेस्तरां बंद शराब भट्टी समर्थकों का विरोध जारी। शराब भट्टी से कमलेश्वर क्षेत्र में असामाजिक तत्व, लुटपट, चोरी हत्या, जैसे सामान्य स्थिति हो जाएगी