एक मुश्त 30 हजार रुपिया मानदेय “ई जिला प्रबंधक” पद की भर्ती, 15 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

मोहला : जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ई जिला प्रबंधक एक मुश्त मानदेय पद की भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन (ईमेल – degsmmac@gmail.com) के माध्यम से 15 सितंबर तक 15 शाम 5:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।….शेष 👇👇नीचे…

वही विलंब से तथा ऑनलाइन के अतिरिक्त अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। विज्ञापन का प्रारूप इस प्रकार है, ई जिला प्रबंधक एक मुश्त मानदेय रिक्त पद के लिए 30 हजार रुपिया मानदेय दिया जाएगा। इसके लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित किया गया है।….शेष 👇👇नीचे…

इसके लिए निर्धारित योग्यता बी ई/बी टेक्नोलॉजी, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन, एमसीए/एमएससी निर्धारित है। साथ ही अंग्रेजी विषय का ज्ञान एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान एवं 3 वर्ष का ई गवर्नेंस के क्षेत्र में काम करने का अनुभव निर्धारित किया गया है विज्ञापन के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट -mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in अथवा जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।