गरियाबंद जिले में 55 आंगनबाड़ी सहायिकाओं की होगी भर्ती :आवेदन 09 सितम्बर तक आमंत्रित

गरियाबंद 27 अगस्त 2024/एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के 55 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये 09 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों के भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में मंगाया गया है। आवेदन कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद में पंजीकृत डाक से या सीधे भी जमा कर सकते हैं। उक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु जनपद पंचायत कार्यालय गरियाबंद तथा एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद से संपर्क किया जा सकता है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद ने बताया कि सेक्टर गरियाबंद अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र पंडरीपानी कमारपारा, कोड़ोहरदी-1, कोड़ोहरदी-2 एवं दसपुर पुलियापारा में सहायिका की भर्ती की जायेगी। इसी प्रकार सेक्टर आमदी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कोटरीछापर, विजय नगर एवं कुचेना में भर्ती होगी। सेक्टर पीपरछेड़ी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र पीपर भुंजिया, बोईरगांव, घोटियापारा, सुकरीडबरी, धोबरीडीह, लीमडीह, भैसादादर, थुहापानी, कामर, बादीमार, खासरपानी, एवं पीपलाकन्हार में भर्ती होगी। सेक्टर कोचवाय के दादरपारा, सेक्टर बारूला के छिंदौलीडही, नागाबुड़ा कछारपारा, नागाबुड़ा चट्टानपारा, सेक्टर जोबा अंतर्गत दर्रीपारा नवापारा, दर्रीपारा रावनभाठा, रावनडिग्गी कमारपारा, पेण्ड्रा, नवागांव, सेम्हरा, आमदी-2, कमारपारा हसौदा, हाथबाय कमारपारा, हाथबाय तरीपारा, सेक्टर धवलपुर अंतर्गत जोबपारा, कुकरार, ओड़ कमारपारा, अमलोर, हथौड़ाडीह, नगरार, जंगल धवलपुर नवापारा, जरण्डीह आमापारा, जरण्डीह बस्तीपारा, बोड़ापारा, लादाबाहरा एवं भैसामुड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका की भर्ती की जायेगी। इसी प्रकार सेक्टर बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र महेन्द्रगढ़, दहीबाहरा, कामेपार, बागडबरा, कसाबाय-2, सनडबरी, मरदाकला-2 कमारपारा, बेगरपाला आवासपारा, बेगरपाला सड़कपारा एवं पंडरीपानी में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की जायेगी।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।