Breaking News
रानीतराई महाविद्यालय : स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन।
रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद तथा सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष एवं रानीतराई सरपंच श्री निर्मल जैन जी के द्वारा हरी झंडी से रवाना किया गया। जागरूकता रैली रानीतराई के बस स्टैंड, बाजार, गली होते हुए महाविद्यालय परिसर पहुंचा। जिसमें छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण जनों को स्वच्छता जागरूकता एवं कूड़ा दान के उपयोग के लिए जागरूक किया। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं रानीतराई सरपंच श्री निर्मल जैन जी के द्वारा समस्त सहायक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता जागरूकता शपथ दिलाया। मुख्य अतिथि, जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष एवं रानीतराई के सरपंच श्री निर्मल जैन जी ने कहा- हमारे देश की प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जाए। इस स्वच्छता अभियान से हम भी जुड़े। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता अभियान के 10 वर्ष है। इस 10 वर्षों में हमने बहुत कुछ बदलाव स्वच्छता के क्षेत्र में देखा है। इस स्वच्छता को और आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
Advertisement
ताज़ा खबरे