राजनांदगांव : लखोली वार्ड क्रमांक 32 के प्रियांशु वर्मा ने 10वी सीबीएसई परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गायत्री स्कूल में द्वितीय स्थान हासिल किया है। प्रियांशु वर्मा मध्यम वर्गीय परिवार से है उनके पिता श्री कौशल वर्मा पुलिस विभाग में पदस्थ होकर अबुझमाढ़ क्षेत्र में तैनात है।
वर्तमान में प्रियांशु वर्मा अपने चाचा अलंकार फोटो स्टूडियो के संचालक श्री खेमचंद वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त कर रहें है l प्रियांशु वर्मा राहुल नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं समाज सेवक श्री स्व. कृष्णा – विमला देवी वर्मा के सुपौत्र है l दीपक साहू ने प्रियांशु वर्मा को उनके उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुये कहा की उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रियांशु ने परिवार व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। प्रियांशु वर्मा के इस उपलब्धि पर गायत्री विद्यापीठ की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर एवं समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट