प्रधान पाठक नेतराम वर्मा पर पास्को एक्ट के तहत हुआ एफआईआर

प्रधान पाठक ने किया नाबालिग छात्राओं से बैड टच, शिक्षा जगत हुआ शर्मसार

रिपोर्टर – शशिकांत देवांगन, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़

राजनांदगांव ज़िले के मोहबा गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक नेतराम वर्मा पर नाबालिग छात्राओं से बैड टच और अश्लील हरकत के गंभीर आरोप लगे हैं। पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है और पुलिस तलाश में जुटी है।
–प्रधान पाठक, जिसे बच्चों को बेहतर शिक्षा और भविष्य देना था, उन्हीं पर गंदी नज़र रखता था। आरोप है कि वह छात्राओं से अश्लील बातें करता था और उन्हें अश्लील वीडियो दिखाता था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़ित छात्राओं और उनके परिजनों के बयान लिए, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

–फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर गौर ने आरोप लगाया कि आरोपी को संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए संबंधित विभाग का घेराव करने की चेतावनी दी।

शिवशंकर गौर, प्रदेश अध्यक्ष, फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी

मामले की जानकारी जिला शिक्षा विभाग को न देने पर सहायक शिक्षक डीसम प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना से बच्चों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है और गुरु-शिष्य संबंध पर गहरी चोट पहुंची है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।