पाटन : पाटन विधानसभा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शाम ग्राम सुरपा से चारभाठा जाने वाले रोड के पास स्थित हाई स्कूल के सामने हाई स्पीड कार (CG10 AT 5006) अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरी। कार पलटने की खबर मिलते ही गांव वाले की भीड़ उमड़ पड़ी। कार को ट्रैक्टरों की मदद से बाहर निकला गया ।
ग्रामीणों के मुताबिक यह कार हाई स्पीड में थी । कार का चालक नशे की हालत में था। वहीं अंदाजा लगाया जा सकता है की कार काफी रफ्तार में रही होगी। यह कार कहां जा रही थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है । कार में 2 लोग सवार थे। कार में सवार 2 लोगों को मामूली चोटे आई है । ग्रामीण घटना स्थल पर उपस्थित है । देखे वीडियो…..