संघ व राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा आयोग की तैयारीयुवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित

संघ व राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा आयोग की तैयारीयुवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन आमंत्रि

कोरिया 15 दिसम्बर 2023/ सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के अभ्यार्थियों के लिए युवा कैरियर निर्माण के अंतर्गत योजना वर्ष 2023 के अतर्गत संघ व राज्य लोक सेवा आयोग जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराए जाने हेतु वर्ष 2023-24 बैकुण्ठपुर में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेकर परीक्षा की तैयारी करने हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। चयनित अभ्यार्थियों को बैकुण्ठपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्राक्ययन परीक्षा ओएमआर आधारित, वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों पर अधारित होगे जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ व भारत का सामान्य ज्ञान, भारतीय संविधान, गणित तथा रीजनिग, हिन्दी, अग्रेजी भाषा, सामान्य विज्ञान तथा समसामयिकी विषय शामिल होंगे।पात्रता रखने वाले आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होने के साथ न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। न्यूनतम आयु की गणना विज्ञापन प्रकाशन वर्ष में 1 जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी। आवेदक संघ व राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखता हो। ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी शासकीय सेवा में कार्यरत हो वे इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे। चयनित अभ्यार्थियों को योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने हेतु 18 से 22 दिसम्बर 2023 तक सहायक आयुक्त, आदिम जाति विकास कार्यालय बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैकुण्ठपुर में आवेदन जमा करना होगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।