किसानों की आय वृद्धि के लक्ष्य लेकर चैकी मोहला मानपुर वनांचल में किसान चैपाल में पहुंचे नवाज भाई

राजनांदगांव : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज भाई आज राजनांदगांव के सूदूर वनांचल क्षेत्र नवगठित चौकी -मोहला-मानपुर जिले में किसान चैपाल कार्यक्रम में पहुंचे किसान चैपाल के माध्यम से खेती किसानी के वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक पहलुओं के बारे में जागरूक किया जिसमें किसानों को खरीफ रबी की फसलों के अलावा जैविक खेती फसल बीमा योजना, कृषि विविधीकरण सहित खेती किसानी की जानकारियों से किसानों को जागरूकता प्रदान किया गया।

किसान चैपाल में कृषकों को संबोधित करते हुए नवाज भाई ने कहा कि आदिवासिायों के सर्वांगीण विकास करने के लिए नवीन चैकी मोहला मानपुर जिला गठित कर आदिवासी जनता को नवीन सौगात प्रदान की हव, किसान मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सभी तरह की फसलों को खरीदने की योजना चला रही है। किसानों के हित में अनेक योजनाओं के लाभ से किसानों को सक्षम और आर्थिक समृद्ध बना दिया है।

छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री द्वारा गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी करके , राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसान के आय में बढ़ोतरी करके , गौठान के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करके रासायनिक खाद पर निर्भरता कम करके किसानों को आत्मनिर्भर बनाया है। खाद संकट के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के किसानों की समृद्धि से केन्द्र की भाजपा सरकार की आंखे चैंधिया गयी है और किसानों के साथ छल कर रही है।

फिर भी प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा डीएपी की मांग अनुसार आपूर्ति विगत दिनों में की गयी है और आगे भी खाद की आपूर्ति निर्बाध रूप से किसानों के हक में होती रहेगी, किसानों को किसानी कार्यो को करने में कोई समस्या आने नही दी जाएगी। किसानों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की बहुप्रतिक्षित मांगो को पूरा करने के संबंध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष माननीय नवाज भाई हमेशा आगे रहे है।

चैकी में समिति छछानपाहरी आमाटोला विचारपुर तथा मोहला में समिति सोमाटोला भोजटोला मटेवा एवं मानपुर में सेवा सहकारी समिति खरदी सीतागांव में नवीन खाद भंडारण गोदाम तथा समिति कार्यालय हेतु राशि रू. 25-25 लाख की घोषण की गई नवीन खाद भंडारण गोदाम की सुविधा क्षेत्र के किसानों को अतिशीघ्र मिलने लगेगी।

किसान चैपाल कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य कांग्रेस पदाधिकारी वरिष्ट एवं युवा कार्यकर्ता के साथ भाई नवाज खान जी के साथ श्री दिनेश शाह जनपद अध्यक्ष मानपुर श्री लच्छू साबले ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष साजिदा बेगम जनपद उपाध्यक्ष अवध चुरेन्द्र घसियाराम नाग जिला महामंत्री कृष्ण कुमार देशमुख बशीर खान श्रीमती तिलक तुमरेकी मानपुर से तथा मोहला से श्री लगनू चंद्रवंशी जनपद अध्यक्ष नोहरू कुमेटी संजय जैन राजेन्द्र जुरेशिया अगनूराम कुमेटी कपिल कोमरे लता साव चौकी – रफीक खान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुमर्दा ब्लॉक्, विद्या ताम्रकार अध्यक्ष नगर पंचायत चौकी,

रितेश मेश्राम उपाध्यक्ष चौकी नगर पंचायत चौकी, अशोक वर्मा ,साधना सिंह पार्षद, हेमलता ठाकुर सरपंच परसाटोला उदय राम साहू जिला महामंत्री कांग्रेस , परसराम जुरेसिया चौकी शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक ,गोविंद नरेटी सरपंच ग्राम पंचयत केकतीटोला इत्यादि गणमान्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में सक्रिय योगदान देते हुए उपस्थित रहे।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।