छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ खाद मामलें में हो रहे सौतेले व्यवहार पर फिर गरजे नवाज

राजनांदगांव : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज भाई आज राजनांदगांव तहसील के सहकारी समितियों एवं ग्रामों में किसान चौपाल कार्यक्रम में सुकुलदैहान भानपुरी ढाबा भर्रेगांव सुरगी सिंघोला सांकरा सोमनी पहुंचे किसान चौपाल कार्यक्रम में शामिल कृषकों से चर्चा की उनके सुख-दुख को साझा किया उनकी समस्यओं का त्वरित निराकरण किया। किसान चौपाल कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में वे केन्द्र पर फिर बरसे और कहा कि आज की परिस्थिति में खाद संकट के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है क्योंकि खाद का वितरण का कार्य केंद्रीय मंत्रालय रासायनिक व उर्वरक  मंत्रालय नई दिल्ली का है पर लगातार केंद्र की भाजपा सरकार के  द्वारा छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार के कारण खाद की पर्याप्त मात्रा नही भेजी जाती तब जबकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रति वर्ष समय पर खाद का मांग कर दी जाती है।

राज्य की भूपेश सरकार किसानों के साथ है किसानो की हर समस्या का निराकरण समय-समय पर किया जाता रहा है और आगे भी किया जाएगा भविष्य में किसान अपने हक के लिए केन्द्र सरकार के विरूद्ध आंदोलन करने के लिए तैयार रहे। किसानों के साथ खाद वितरण को लेकर हो रहे सौतले व्यवहार को बिलकुल सहन नही किया जाएगा। खाद आवंटन का कार्य जिले भर के सोसायटियों में हो रहा है। आगामी 3 दिवस में 500 टन डीएपी समितियों में पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक सोसायटियों से डिमांड की जानकारी ले ली गई है। खाद की कमी किसी भी सोसायटियों में नहीं होगी। बोनी शुरू होने से पहले किसानों तक खाद पहुंच जाएगा। सम्बंधित अफसरों को निर्देशित किया गया है और आवंटन की प्रकिया तेज कर दी गई है।

छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के पुरोधा है हमर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल:- किसान चौपाल कार्यक्रम में पधारे कृषकों को संबोधित करते हुए नवाज भाई ने कहा कि हमर छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी करके  राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसान के आय में बढ़ोतरी करके  गौठान के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करके रासायनिक खाद पर निर्भरता कम करके किसानों को आत्मनिर्भर करके पूरे भारत में किसानों का मान बढ़ाया है।पूरे हिन्दुस्तान में छत्तीसगढ़ के गौठानों से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का डंका बज रहा है। गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन पर राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य भी जारी है जो छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।

किसान समृद्ध प्रदेश खुशहाल:- हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के पहिले की भाजपा सरकार किसानों को टिफिन सायकल मोबाईल बांटने को ही विकास का नाम देती थी ओर किसानों को कई साल ठगा है लेकिन हमारे किसान मुख्यमंत्री जी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सभी तरह की फसलों को खरीदने की योजना चला रही है। किसानों के हित में अनेक योजनाओं के लाभ से इतना सक्षम और आर्थिक समृद्ध बना दिया है कि किसान अपने पसंद का मोबाईल पसंद का मोटर सायकल स्वयं खरीद सकने में समर्थ है।किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ जीवन स्तर में क्रांतिकारी बदलाव आया है। माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसान अब अन्नदाता के साथ उर्जा प्रदाता बनने की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य कांग्रेस पदाधिकारी वरिष्ट एवं युवा कार्यकर्तागण नवाज भाई के साथ श्री अंगेश्वर देशमुख गोवर्धन देशमुख अजय मारकण्डे रवि साहू संदीप सिंह गहरवार सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मदन साहू समितियों के प्रबंधक  राजनांदगांव कृषि शाखा के शाखा प्रबंधक प्रशांत बाजपेयी पर्यवेक्षक नवीन भाठी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।