कवर्धा : नगर पंचायत पांडातराई में प्रशासन की सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है। कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन और नगर पंचायत पांडातराई की टीम ने 34 दुकानों पर बुलडोजर चलाया है। इस कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत की टीम मौजूद थी। रोड के किनारे की जमीन पर से कब्जा हटाने के बाद अब सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चलेगा।
कवर्धा में राष्ट्रीय राजमार्ग, लोगों को होती परेशानी
कवर्धा के पांडातराई नगर पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग भी है। जिसकी वजह से हजारों वाहनें प्रतिदिन इस रूट पर चलती है। लेकिन सड़क के किनारे दुकानदारों का अवैध कब्जा होने से यहां भीड़, जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे सड़क पर यातायात बाधित होता है।
लोगों को होती परेशानी। यही कारण है कि अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि “नगर के विभिन्न मार्ग मे अवैध अतिक्रमण से मार्ग सकरी हो चुकी है। जिससे आवागमन करने में बहुत परेशानियों का समाना करना पड़ता है। जिससे नगर विकास मे बाधा आ रही है। इसके चलते नगर के मुख्य मार्ग में हुए 34 दुकानदारों के खिलाफ सख्त कारवाई की गई है।