Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

18 जुलाई को रायपुर में 191 से अधिक पदों पर भर्ती…यहां करें संपर्क

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के 18 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

191 से अधिक पदों पर भर्ती :-   निजी क्षेत्र के नियोजकों इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस, उद्योग बाजार, एस. बी.आई लाइफ इंश्योरेंस, रायपुर द्वारा इंश्योरेंस एडवाईजर, मैनेजर, डेव्हल्पमेंट ऑफिसर, काउंसलर, टेली कॉलर, एकाउंटेंट, सर्वेयर, ऑफिस ब्वाय, सोशल मिडिया मैनेजर, विडियो एडिटर, सेल्स ऑफिसर और लाईफ मित्रा के 191 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम 7 से 18 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर 10वीं से लेकर स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए योग्य, इच्छुक एवं अनुभवी आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version