मनरेगा मजदूर महिला को रेप की धमकी , थाने में की गई शिकायत

गरियाबंद / देवभोग। देवभोग जनपद की ग्राम सीतलीजोर निवासी एक महिला को जान मारने और बलात्कार करने की सरेआम धमकी दी गई है। धमकी देने वाला गांव का कथित भाजपा नेता बताया जा रहा है। महिला सरस्वती ध्रुव द्वारा देवभोग थाने में की गई शिकायत के अनुसार धमकीबाज अरविंद सोम पिता कुंदन सोम आदतन बदमाश है , जो आये दिन ग्राम निवासियों से लड़ाई झगड़ा करता रहता है।

घटना की प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 8 मई की सुबह आवेदिका महिला सरस्वती, अपनी देवरानी तथा अन्य गांव के मजदूरों के साथ गांव के ही तालाब में मिट्टी खुदाई का कार्य करने गई थी, जहां कुछ देर बाद अरविंद सोम आकर महिला से गाली गलौच करने लगा, इस दौरान उसने महिला का बलात्कार करने और फिर जान मारने की धमकी भी दे डाली। घटना दिनांक महिला के पति गांव से बाहर गये हुये थे। दूसरे दिन थाने में लिखित शिकायत की गई है। मामले में फिलहाल पुलिस कार्यवाही की सूचना प्राप्त नही है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।