Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गुड़ फैक्ट्री में रस की जगह निकला खून.. चरखे में पिस गया नाबालिग.. मौके पर हुई मौत

गुड़ फैक्ट्री में रस की जगह निकला खून.. चरखे में पिस गया नाबालिग.. मौके पर हुई मौत

कवर्धा : पिपरिया के चरडोंगरी स्थित गुड़ फैक्ट्री में 16 साल के नाबालिग की चरखे में फंसकर मौत हो गई। 1 घंटे तक नाबालिग का लाश चरखे में फंसा रहा। जानकारी मिलने पर पिपरिया थाना से पुलिस की टीम तत्काल पहुंची। नाबालिग के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read :  तीन करोड़ चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जाने कैसे किया दुर्ग पुलिस ने पर्दाफास…

मृतक नाबालिग ‘फग्गन सिंह’ (16वर्ष) मध्यप्रदेश के गढ़ी का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने पिता के साथ गुड़ फैक्ट्री में मजदूरी के लिए मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के चरडोंगरी आया था। जिले में प्रचुर मात्रा में गन्ने की खेती की जाती है। और यहां 400 से ज्यादा गुड़ फैक्ट्री संचालित हैं।

Also Read :  पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर तीन करोड़ का चोरी, आरोपी गिरफ्तार, 

गुड़ फैक्टरियों में काम करने के लिए अन्य राज्यों से मजदूर आते हैं। फ़िलहाल अब ये सवाल उठ रहा है कि नाबालिगों से काम कराना कानून अपराध है। इसके बावजूद नाबालिग से फैक्ट्री में काम कराया जा रहा था। फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से मासूम की जान चली गई।

Exit mobile version