Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

MI vs GT qualifier 2 : मुंबई ने एलिमिनेटर में 20 रनो से गुजरात को हराया, मुंबई ने अपनी जगह बनाई, गुजरात का सफर हुआ खत्म,

MI vs GT qualifier 2 : IPL 2025 के एलिमिनेटर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI)ने गुजरात टाइटंस (GT) को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में अपनी जगह बना ली है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमे मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बना सकी।

रोहित शर्मा 81 रनों की खेली मैच विनिंग पारी

मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी 50 गेंदों की पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। इसी पारी के दौरान रोहित के IPL में अपने 300 छक्के भी पूरे कर लिए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 47, सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा ने 25 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।

गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने दिखाया दम, लेकिन नहीं मिली जीत

229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल (C) सिर्फ 1 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर LBW हो गए। हालांकि, साई सुदर्शन ने 80 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें रिचर्ड ग्लीसन ने क्लीन बोल्ड कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 48 रन बनाए, लेकिन जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर पर वे आउट हो गए। अंत में राहुल तेवतिया और शाहरुख खान क्रीज पर डटे रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

मुंबई (MI) की गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए, इसमें गिल और रदरफोर्ड का विकेट शामिल रहा। बुमराह और सैंटनर को भी 1-1 सफलता मिली। गुजरात (GT) के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए।

 

क्वालीफायर-2 होगी MI और PKBS की भिड़ंत

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अब 1 जून को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। वहीं गुजरात टाइटंस का सफर IPL 2025 में यहीं समाप्त हो गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस (MI) : हार्दिक पंड्या (C), जॉनी बेयरस्टो (WK), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, राज अंगद बाबा, मिचेल सैंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

गुजरात टाइटंस (GT) : शुभमन गिल (C), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (WK), शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा।

Exit mobile version