Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बाबा गुरु घासीदास का संदेश सभी समाज के लिए अनुकरणीय – ताम्रध्वज साहू।

रिपोर्टर – मो. युसुफ खान//अंडा// दुर्ग

Cg24News-R :- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कोलिहापुरी,करगाडीह एवं ग्राम बिरेझर में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए।पूर्व गृह मंत्री श्री साहू ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ किया है। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आदर्श आज भी प्रासांगिक एवं अनुकरणीय है। इस अवसर पर श्री साहू ने बाबा गुरु घासीदास की चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी पूजा-अर्चना कर लोगों को बाबा गुरु घासीदास की जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। पूर्व मंत्री श्री साहू ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि छत्तीसगढ़ में ही बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म हुआ है। हम सभी संत श्री शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास के बताये गये आदर्शों पर चले। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग राकेश हिरवानी, जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा,जनपद सदस्य किशोरी देशमुख, पूर्व जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख, पूर्व सभपती हरेंद्र देव धृतलहरे,सरपंच ग्राम कोलिहापुरी ईस्वर साहू,सरपंच ग्राम करगाडीह करण सेन, सरपंच ग्राम बिरेझर इंद्रजीत साहू, शीतला ठाकुर,समाज सेवी ओनी महिलाग, अश्वनी साहू,जमावंत गजपाल,सुभाष साहू सहित समाज के पदाधिकारी गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुये।

Exit mobile version