नौकरी नहीं मिली तो सामूहिक आत्मदाह ❓ दिवंगत पंचायत शिक्षको के परिजनों की चेतावनी

राजनांदगांव । दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने अपना आंदोलन राजधानी रायपुर में जारी रखा है। इस दौरान उन्होंने सरकार को सीधी चेतावनी दी कि अगर उन्हें 24 घंटे के भीतर अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जाती है। तो वह सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे। संगठन ने कहा है कि वह सरकार के वादा खिलाफी के करण 140 दिन से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। सरकार फिर भी ध्यान नहीं दे रही है। ऐसी स्थिति में आत्मदाह करना दिवंगत शिक्षकों के परिजनों की मजबूरी हो गई है।

दिवंगत पंचायत अनुकंपा शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष श्रीमती अश्वनी सोनवानी ने कहा कि प्रदेश में 1998 से 2018 तक पंचायत और नगरीय निकाय में अत्यंत अल्प वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का कार्य किया। इस दौरान दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से संघर्षकाल में हजारों की संख्या में शिक्षकों का निधन हुआ। जिसमें से कुछ शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति की प्राप्ति भी हुई।

किन्तु बहुत से परिवार ऐसे भी है जो आज भी अनुकंपा नियुक्ति की बाट जोह रहे है। आर टी आई के प्रावधानों के तहत् शैक्षणिक अहर्ता न होने की बात कहकर हमें आज पर्यंत तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है। अनुकंपा नियुक्ति की राह देख रहे लगभग 900 से अधिक परिवारों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है और इस स्थिति में जब हमारे परिवार में कोई कमाने वाला तक नहीं है। और जिंदगी जीने तक के लिए हमें मशक्कत करना पड़ रहा है।

उस समय टी.ई.टी. और डी.एड. जैसी डिग्रीयां हांसिल करना फिलहाल हमारे लिए संभव नहीं है। और हम इस परिस्थिति में भी नहीं है। कि स्वस्थ मानसिकता के साथ पढ़ाई कर सकें। पूरे प्रकरण पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए योग्यता अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग की गई है।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।