“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” से हटा दिया गया है // शपत पत्र // 103, मैनपुर ब्लॉक – जिला गरियाबंद, On Line QR CODE Affidavit ; नियुक्ति पत्र ICN-135

On Line QR CODE Affidavit  // शपत पत्र // 103 

यह की “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” “(Chhattisgarh 24 News : RNI-CHHHIN02012/42565) मे,   मैं  …हेमचंद नागेश /पिता/ श्री भुवनलाल नागेश (आधार क्र. 3228 3111 0829. मोबाईल नंबर :06266989611 ,  ग्राम-गोहरापदर, ब्लॉक मैनपुर, जिला-गरियाबंद निवासी को ब्लॉक संवाददाता (RIPORTER) के रूप मे नियुक्ति प्रदान की गई है । मै यह शपत लेता हूँ की देश के चौथे स्तम्भ का सम्मान करूंगा  एवं “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के सभी नियमों का पालन करते हुए पत्रकारिता के मापदण्डों अनुसार ईमानदारी से कार्य करूंगा।

यह की मै “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” समाचार पत्र व वेब पोर्टल पर अपनी निशुल्क सेवा प्रदान करूंगा , इसके लिए मुझे किसी प्रकार का परिश्रमिक नही मिलेगा, एवं शासकीय विज्ञापनों को छोडकर मेरे द्वारा प्राइवेट सेक्टर,व्यापारी,जनप्रतनिधि, सामाजिक संगठनों, व्यवसाय, बधाई व अन्य शुभ अवसरों, के विज्ञापनों की राशि पर 80 प्रतिशत राशि स्वयं के पास रख कर शेष 20 प्रतिशत राशि “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” को हमारे द्वारा भुगतान किया जाएगा। यह की मेरे द्वारा “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” का फर्जी तरीके से संस्था की लोगो ,मुहर, हस्ताक्षर या साईट का दुरुपयोग/प्रयोग नहीं किया जाएगा एवं पत्रकारिता की आड़ मे किसी व्यक्ति/संस्था/व्यापारी/जनप्रतनिधि/सरकारी कर्मचारियों से किसी भी प्रकार से अवैध वसूली जैसे अवैधानिक कार्य नहीं करूँगा। यदि मेरे द्वारा प्रकाशित समाचार-खबरों व विज्ञापनों से किसी संस्था-व्यक्ति को तकलीफ या नुकसान/क्षति  पहुंचता है तो इसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी मेरे स्वयं की होगी । इन बातों से “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”(Chhattisgarh 24 News) स्वामी, संपादक, मुद्रक, प्रकाशक, की कोई सरोकार नही रहेगी ।

यह की मेरे द्वारा किसी भी प्रकार से अवैधानिक कार्य किया जाता है तो मेरी नियुक्ति उसी क्षण रद्द मानी/समझी जाएगी व मुझ पर “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”और स्थानीय पुलिस द्वारा नियमतः उचित दंडात्मक न्यायलीन कार्रवाई की जाएगी। यह नियुक्ति पत्र 20 /06 /2022 से 19 /06 /2023 तक वैध रहेगा। अत: यह अहस्तांतरित शपत पत्र के द्वारा मेरी नियुक्ति पत्र इन शपत पत्रों शर्तो के अनुसार मुझे प्रदान की जा रही है जो मुझे स्वीकार है । यह मेरा शपत पत्र है जो नियुक्ति पत्र ICN-135, QR CODE के रूप मे संलग्न प्रिंट अंकित है ।