महाविद्यालय रानीतराई : NSS CAMP BORID “आयुर्वेद जीवन का विज्ञान”-डॉ.नेमा वर्मा(आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी)

बोरिद :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बोरिद का तृतीय दिवस आज संपन्न हुआ । प्रातः 6 बजे जागरण नित्य कर्म के बाद प्रभात फेरी संपन्न हुआ । जिसमें लक्ष्य गीत ” उठे समाज के लिए उठे – उठे ” एवं विभिन्न नारे लगाकर गांव में ” युवा भारत के लिए युवा तथा डिजिटल भारत के लिए युवा ” का संदेश दिया गया । प्रभात फेरी के पश्चात मनीष कुमार एवं सौरभ चेलक द्वारा सभी स्वयंसेवक को योग- नृत्य करवाया गया । इसके पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत सभी स्वयंसेवकों के द्वारा अलग-अलग समूह में विभाजित होकर पंचायत भवन, मंदिर परिसर के आस पास की सफाई की गई। बौद्धिक परिचर्चा के सत्र में डॉ. नेमा वर्मा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. आलोक शुक्ला और सुश्री भारती गायकवाड़ उपस्थित रहे । डॉक्टर आलोक शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. नेमा वर्मा आयुर्वेद के बारे में बताते हुए कहते हैं कि आयुर्वेद “जीवन का विज्ञान” है । आयुर्वेद सबसे पुरानी चिकित्सा प्रणालियों में से एक है । आयुर्वेद का मतलब यह भी होता है कि स्वस्थ व्यक्ति की स्वास्थ्य की रक्षा करना और दूसरा अर्थ शरीर के अंदर जो विकार है उनको जड़ से खत्म करना । आयुर्वेद हमें यह भी सिखाती है कि जिनको रोग नहीं है उनको अपनी दिनचर्या कैसी रखनी चाहिए ,जिसके भविष्य में शरीर में कोई रोग या विकार का सामना न करना पड़े । उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से आयुर्वेद को अपनाने की बात कही । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेणुका वर्मा ने किया ।
संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रूप में महाविद्यालय से शिविर में आए हुए स्वयंसेवकों ने अपने गीत, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव में “युवा भारत के लिए युवा तथा डिजिटल भारत के लिए युवा” का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में ग्राम से आए हुए बच्चे, और अन्य ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित थे । 
B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।