मां भगवती क्रिकेट क्लब तेतलखुटी का हुआ शुभारंभ

गरियाबंद : जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेतलखुटी में टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर श्रीमती नंद कुमारी राजपूत एवं प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी श्री तपेश्वर राजपूत के कर कमलों से फीता काटकर शुभारंभ किया गया प्रतियोगिता के विजेता को 51000 व उपविजेता को 31000 पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा

कार्यक्रम को संशोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती नंद कुमारी राजपूत ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए अजीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जिससे खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए वही आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेम भाव बढ़े।

खेल का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतलखूंटी बनाम सरगीगुडा के बीच खेला गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री केशो राम लीलाधर साहू भूतेश्वर साहू दुर्जन राम सॉरी भिकारी राम मांझी धर्म सिंह सॉरी करमचंद बघेल जय सिंह ठाकुर, लंबोदर साहू, कीर्तन राम साहू, शशिधर साहू, परवित सोरी, पारेश्वर साहू, भिखारी नागेश, खीती राम राजपूत , मनोज ठाकुर, जलंधर राजपूत, जितेंद्र राजपूत, आशीष राजपूत, पालेश्वर राजपूत, डॉ कैलाश साहू, धीरहे सर, नरेंद्र सोरी, टेकराम साहू, रासबिहारी नागेश, प्रकाश राजपूत, निद्रम राजपूत, गजमान, प्रेमलाल, निर्मल ठाकुर, झमेश ठाकुर, पेनांग खरे, संतोष साहू, गौतम साहू, अनिल साहू, सुशील ठाकुर, एवं समस्त ग्रामवासी समिति के सभी लोग की उपस्थिति में मां भगवती क्रिकेट क्लब तेतलखूंटी का शुभारंभ किया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।