पाटन : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरर , रानीतराई , के शिक्षक शिक्षिकाओं का शिक्षक दिवस के अवसर पर कृष्ण कुमार देवांगन लाइफ एडवाइजर (रिटायरमेन्ट प्लानर एक्सपर्ट )भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से सम्मानित किया गया। बता दें कि भारतीय जीवन बीमा के लाइफ एडवाइजर कृष्ण कुमार देवांगन द्वारा पाटन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों का सम्मान किया गया।
वही कृष्ण कुमार ने बताया कि रानितराई में स्वामी आत्मानन्द एवं हायर सेकंडरी स्कूल, केसरा में मिडिल व हाई स्कूल, पाटन में स्वामी आत्मानंद, पंदर में मिडिल और प्राथमिक शाला में, अखरा पाटन में भी मिडिल स्कूल व प्राथमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया है। और यह सम्मान का कार्य जारी है।
इस अवसर पर शाला के शिक्षक वृंद श्री घनश्याम मंडावी, श्री ठाकुरराम साहू , श्री श्रवण कुमार सिन्हा,श्री हरिश्चंद्र देशप्यारे, श्रीमती पद्मिनी शांडिल्य, श्रीमती हेमलता सत्यम, श्रीमती सविता अवस्थी, श्रीमती मोनालिसा दास, श्रीमती निति सोनी, श्रीमती ए रजनी, कु. अनिता चौधरी, श्रीमती शिवाली गुप्ता,श्रीमती झरना चंद्राकर, कु. उमेश्वरी यादव, श्री गिरीश कुमार साहू, एवम श्री नवीन कुमार साहू उपस्थित रहे।
साथ ही राधेश्याम ठाकुर, राकेश सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश यादव, के के धीवर,रूपक तिवारी, अनूप दुबे ,अनिल साहू, विवेक अग्रवाल, विनय सिंहा, श्रीमती लीना बंछोर, श्रीमती विन्वा साहू ,श्रीमती संध्या वर्मा, श्रीमती सोनालिका महतो, श्रीमती कविता यादव ,श्रीमती नीरजा सचदेव, श्रीमती मीना पासी, कु कल्याण देवांगन, कु चित्रलेखा पटेल, कु पूजा ठाकुर, कु अंकिता, श्रीमती कमलेश्वरी ,कु शिल्पा, श्रीमती प्रीति,कु वर्षा वर्मा आदि उपस्थित रहे।