Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

वार्ड 3 में नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने किया ध्वजारोहण

पाटन: 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर में पाटन नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 रामलीला चबूतरा पुराना बाजार चौक पाटन में नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने ध्वजारोहण किया व नागरिक जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। ⬇️शेष नीचे⬇️

इस अवसर में दीपक वैष्णव,सागर सोनी,आदित्य सावर्णी,मिलन देवांगन,वागेश वासशंकर,केवल देवांगन,लोकेन्द्र देवांगन,बसंत देवांगन,राजेश वैष्णव,राहुल वैष्णव,विकास देवांगन,सोनू वैष्णव,अमरु यादव,माधव यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

Exit mobile version