वाटर पार्क में किशोर की डूबने से हुई मौत, जानिए पुरा मामला !

राजनांदगांव : इंदामरा में मौजूद एक्वा वाटर पार्क में शुक्रवार के दिन को नहा रहा 13 साल का बालक के डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी। परिजनों ने यह बताया कि बालक मानसिक रुप से कमजोर था। पुलिस ने यह बताया कि परिवार के सभी सदस्य वाटर पार्क में नहा रहे थे, उसी दौरान 13 वर्षीय अंशुल भंडारकर वेव पूल की ओर चला गया और डूब गया। बेसुध अंशुल को बाहर निकालकर अस्पताल ले  जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने अंशुल को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।