Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

घर के बाहर खेल रही बच्ची को अकेला देख किया अपहरण, आरोपी गिरफ्तार 

मनेन्द्रगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्द्रगढ़ जिले में बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने अपहरण किये बच्ची को ढूंढ निकाला और आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।  जानकारी के मुताबिक, रविवार के दिन बच्ची रोज़ की तरह अपने घर के बाहर खेल रही थी। जिस दौरान परिवार के अन्य सदस्य आसपास मौजूद नहीं थे। बच्ची के अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी साइकिल से आया और उसे लालच में फंसाकर अपने साथ ले गया। इस घटना के बाद परिजनों ने बच्ची को खोजने की कोशिश की। लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली  एक फुटेज में आरोपी बच्ची को साइकिल पर अगवा कर ले जाते हुए दिखाई दिया। जो मामले में अहम सुराग साबित हुआ। CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए मनेन्द्रगढ़ से सटे लालपुर क्षेत्र से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। बच्ची की सुरक्षित वापसी से परिजनों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। यह मामला सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के चैनपुर का है।

Exit mobile version